Edited By Tanuja,Updated: 26 Jan, 2025 05:25 PM
बांग्लादेश ने भारत का साथ छोड़ कर पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ा ली है। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों ...
Islamabad: बांग्लादेश ने भारत का साथ छोड़ कर पाकिस्तान के साथ दोस्ती बढ़ा ली है। भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, मोहम्मद इकबाल हुसैन ने शनिवार को पेशावर में एक प्रेस वार्ता में यह बात कही। हुसैन ने दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया तथा यात्रा और संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की इच्छा जताई।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप का बड़ा एक्शन: बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता तत्काल प्रभाव से की बंद
उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। हालांकि, सीधी उड़ानों के लिए कोई समयसीमा घोषित नहीं की गई। बांग्लादेश में, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। हाल में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था और रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावना तलाशने के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी।