mahakumb

बांग्लादेश में बगावत के बाद मंदिरों और हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़, 1 हिंदू की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 05 Aug, 2024 06:01 PM

bangladesh protest anti hindu attacks grow iskcon temples defaced

बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी हिंसक झड़पों में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheeikh Hasina) के...

Dhaka: बांग्लादेश (Bangladesh) में जारी हिंसक झड़पों में अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheeikh Hasina) के इस्तीफे  और देश छोड़ने के बीच प्रदर्शनकारी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं।  रविवार को हुई भीषण झड़प में 14 पुलिसकर्मियों समेत 100 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

 

कट्टरपंथियों ने हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्कॉन और काली मंदिरों समेत हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया।  हिंसा और तोड़फोड़ को  देखते हुए मंदिरों के भक्तों को  शरण लेने के लिए मजबूर पड़ा। हिंसा में एक हिंदू की भी मौत हुई है। ऐसे में भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।  भारत ने लोगों को यात्रा से बचने को कहा।बांग्लादेश में इस समय इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया गया है और पूरे देश में कर्फ्यू लागू है। 

 

क्यों जल रहा बांग्लादेश ?
 बांग्लादेश में ये सारा बवाल आरक्षण को लेकर शुरू हुआ।  प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर  सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे थे। रविवार को स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले असहयोग कार्यक्रम में प्रदर्शनकारी भाग लेने पहुंचे ।अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई। प्रोथोम अलो अखबार के मुताबिक हंगामे के देख रविवार शाम से देश में कर्फ्यू लगा दिया गया। इंटरनेट और मोबाइल सेवा भी बंद कर दी गई है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!