चीन-पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ खिचड़ी पका रहा बांग्लादेश, नई डील को तैयार मोहम्मद यूनुस !

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2024 05:42 PM

bangladesh ties with china and pakistan alarm for india

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार हिंदुओं पर हमलों के चलते बने तनाव के बीच  चीन-पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ खिचड़ी पकाने में लगी हुई है। बांग्लादेश अपनी वायुसेना को...

Dhaka: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार हिंदुओं पर हमलों के चलते बने तनाव के बीच  चीन-पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ खिचड़ी पकाने में लगी हुई है। बांग्लादेश अपनी वायुसेना को आधुनिक और ताकतवर बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसके लिए उसकी नजर चीन की ओर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश चीन से चेंगदू J-10C मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है। बांग्लादेश एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल हसन महमूद खान ने हाल ही में कहा कि,  “हम फाइटर जेट और अटैक हेलिकॉप्टर्स हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।” सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश अपनी वायुसेना को मजबूत करने के लिए पहले चरण में  16 J-10C लड़ाकू विमान  खरीदने पर विचार कर रहा है। J-10C एक अत्याधुनिक फाइटर जेट है, जो मल्टीरोल ऑपरेशन में सक्षम है। यह वही फाइटर जेट है जिसे पाकिस्तान ने भी अपनी वायुसेना में शामिल किया था।  

 

ये भी पढ़ेंः- म्यांमार की सैन्य सरकार भी चीन के कंट्रोल में, ड्रैगन ही 2025 क चुनावों का असली ड्राइवर

 

हालांकि, यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है, जब बांग्लादेश में  भारत विरोधी गतिविधियां  तेज हो रही हैं। साथ ही अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं, पर बढ़ते अत्याचार और मंदिरों पर हमलों ने भारत के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार से यह उम्मीद थी कि बांग्लादेश में हालात सुधरेंगे। लेकिन इसके उलट, अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा में बढ़ोतरी हुई। मंदिरों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। रक्षा विशेषज्ञ पी.के. सहगल का मानना है कि बांग्लादेश की चीन और पाकिस्तान के साथ बढ़ती नजदीकियां भारत के लिए गंभीर चुनौती साबित हो सकती हैं।


ये भी पढ़ेंः- भारतीय सेना ने अपने ऑफिस से हटाई पाकिस्तान के सरेंडर वाली तस्वीर, नई पेंटिंग उड़ा देगी इस देश की नींद 
 

उन्होंने कहा,  “चीन और पाकिस्तान की कोशिश है कि नॉर्थ-ईस्ट भारत में फिर से अशांति फैलाई जाए। बांग्लादेश में हालात नाजुक हैं और हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा इसके पीछे साजिश का हिस्सा हो सकती है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि चीन का डिफेंस सामान खराब गुणवत्ता का होता है। बांग्लादेश को समझना होगा कि **भारत उसकी अर्थव्यवस्था के लिए अहम भूमिका निभाता है।   भारत से ही बांग्लादेश को ऊर्जा, गैस और तेल की आपूर्ति होती है। अगर भारत इन आपूर्तियों में कटौती करता है, तो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। बांग्लादेश का चीन से J-10C लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला और भारत विरोधी गतिविधियों का बढ़ना सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि  चीन और पाकिस्तान की साजिशों से सतर्क रहना जरूरी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!