लोकसभा में पारित हुआ नया बिल, बैंक खाताधारक अब बना सकेंगे चार लोगों को नामिनी

Edited By Radhika,Updated: 04 Dec, 2024 02:35 PM

bank account holders will now be able to nominate four people

अब बैंक खाते में एक की बजाय चार लोगों को नामिनी बनाने की सुविधा मिल सकेगी। यह नियम मंगलवार को लोकसभा में पारित Banking Laws (Amendment) Bill, 2024 में शामिल किया गया। इसके तहत बैंक खाते, लॉकर और अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए भी ग्राहकों चार नामिनी चुन...

नेशनल डेस्क: अब बैंक खाते में एक की बजाय चार लोगों को नामिनी बनाने की सुविधा मिल सकेगी। यह नियम मंगलवार को लोकसभा में पारित Banking Laws (Amendment) Bill, 2024 में शामिल किया गया। इसके तहत बैंक खाते, लॉकर और अन्य बैंकिंग सेवाओं के लिए भी ग्राहकों चार नामिनी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ' विधेयक पेश करते कहा कि इसका उद्देश्य देश की बैंकिंग व्यवस्था में गवर्नेस को मजबूत करना और आम बैंकिंग ग्राहकों को ज्यादा बेहतर सेवा देना है। इसके अलावा सरकार ने RBI Act, 1934 banking regulation law, 1949, SBI Act, Banking Companies Act, 1955, 1970- 1980 के कई नियमों में संशोधन किया है।इससे पहले बैंक खातों के लिए केवल एक ही व्यक्ति नामिनी बन सक सकता है।

सरकार ने सहकारी बैंकों में निदेशकों के काम करने की अवधि को 8 से 10 वर्ष कर दिया है। वहीं कैश रिजर्व की गणना का समय बदला गया है। अब तक दूसरे हफ्ते के शनिवार को बैंकों को नकदी रिजर्व की गणना देनी होती थी। अब हर महीने 1 से 15 तारीख व 16 से अंतिम दिन आधार पर होगी। वहीं सीतारमण ने कहा कि साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!