Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Mar, 2025 09:18 AM

अगर आप बैंक खाते या फिर Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। 1 अप्रैल से बैंक और UPI सर्विस प्रोवाइडर उन खातों और UPI आईडी को बंद करने जा रहे हैं, जिनसे जुड़े मोबाइल नंबर लंबे समय से...
नेशनल डेस्क: अगर आप बैंक खाते या फिर Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। 1 अप्रैल से बैंक और UPI सर्विस प्रोवाइडर उन खातों और UPI आईडी को बंद करने जा रहे हैं, जिनसे जुड़े मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव हैं।
बैंक और NPCI ने क्यों लिया यह फैसला?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप्स को 31 मार्च तक इनएक्टिव मोबाइल नंबरों को सिस्टम से हटाने का निर्देश दिया है। अगर किसी नंबर का 90 दिनों तक कॉलिंग, एसएमएस या डेटा उपयोग नहीं हुआ है, तो उसे इनएक्टिव माना जाता है और टेलीकॉम कंपनियां इसे नए यूजर को आवंटित कर सकती हैं। इससे बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।
हर हफ्ते हटाए जाएंगे इनएक्टिव नंबर
NPCI ने यह भी निर्देश दिया है कि बैंक और UPI ऐप्स 1 अप्रैल के बाद हर हफ्ते इनएक्टिव और रीसाइकिल नंबरों की लिस्ट अपडेट करेंगे और उन्हें अपने सिस्टम से हटाएंगे। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक या UPI अकाउंट से जुड़ा है और वह लंबे समय से इनएक्टिव पड़ा है, तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।
क्या करें?
- मोबाइल नंबर एक्टिव रखें – अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो उसे जल्द से जल्द रिचार्ज कर लें और कम से कम एक कॉल या मैसेज भेजें।
- बैंक और UPI ऐप्स में अपडेट करें जानकारी – अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है, तो बैंक और UPI ऐप्स में तुरंत अपडेट करें।
- SMS और OTP सेवाएं चालू रखें – कई बार बैंक और UPI ऐप्स आपके नंबर पर OTP भेजते हैं, इसलिए SMS सेवा चालू रखें ताकि जरूरी अपडेट्स मिलते रहें।
क्या होगा अगर आपका नंबर हट गया?
अगर 1 अप्रैल के बाद आपका इनएक्टिव नंबर बैंकिंग सिस्टम से हटा दिया जाता है, तो आपके UPI ट्रांजैक्शन फेल हो सकते हैं और आपको नए नंबर के साथ दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए, अगर आप डिजिटल पेमेंट का निर्बाध इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं, तो तुरंत अपने मोबाइल नंबर की स्थिति जांच लें और जरूरत पड़ने पर उसे अपडेट करें।