Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Dec, 2024 06:45 PM
नया साल 2025 आ रहा है और इसके साथ ही जनवरी में बैंकों में छुट्टियां भी रहेंगी। यह जरूरी है कि आप जनवरी में बैंकिंग से जुड़े काम समय पर निपटा लें ताकि कोई परेशानी न हो। जनवरी में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां (रविवार और दूसरा...
नेशनल डेस्क : नया साल 2025 आ रहा है और इसके साथ ही जनवरी में बैंकों में छुट्टियां भी रहेंगी। यह जरूरी है कि आप जनवरी में बैंकिंग से जुड़े काम समय पर निपटा लें ताकि कोई परेशानी न हो। जनवरी में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां (रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार) और त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं।
जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 जनवरी 2025: नए साल के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंकों में छुट्टी होगी।
2 जनवरी 2025: नया साल और मन्नम जयंती के कारण बैंकों में छुट्टी होगी।
5 जनवरी 2025: रविवार के चलते बैंकों में छुट्टी होगी।
6 जनवरी 2025: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
11 जनवरी 2025: महीने के दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी होगी।
12 जनवरी 2025: रविवार और स्वामी विवेकानंद जयंती पर छुट्टी रहेगी।
14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति और पोंगल के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
15 जनवरी 2025: तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति के कारण बैंकों में छुट्टी होगी।
16 जनवरी 2025: उज्जवर तिरुनल के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
19 जनवरी 2025: रविवार के चलते बैंकों में छुट्टी होगी।
22 जनवरी 2025: इमोइन के कारण बैंकों में छुट्टी होगी।
23 जनवरी 2025: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बैंकों में छुट्टी होगी।
25 जनवरी 2025: महीने के चौथे शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी होगी।
26 जनवरी 2025: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश होगा, बैंकों में छुट्टी रहेगी।
30 जनवरी 2025: सोनम लोसर के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
आरबीआई की आधिकारिक छुट्टियों का इंतजार
यह लिस्ट आपकी जानकारी के लिए है, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 2025 के लिए बैंकों की आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा अभी बाकी है। इसके लिए आप आरबीआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं या अपने नजदीकी बैंक से छुट्टियों की पुष्टि कर सकते हैं।
बैंक बंद, लेकिन डिजिटल लेन-देन जारी रहेगा
बैंक की छुट्टियों के दौरान भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल करके अपने रोज़मर्रा के काम कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको चेक क्लियरेंस, कैश डिपॉजिट या अन्य बैंकिंग सेवाओं की जरूरत हो, तो इन्हें पहले ही निपटा लें।
कैसे करें अपनी योजना?
इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए आप अपने बैंकिंग काम पहले से शेड्यूल कर सकते हैं। सही योजना के साथ आप अपने काम बिना किसी परेशानी के निपटा सकते हैं। नए साल का स्वागत खुशियों और प्लानिंग के साथ करें, ताकि बैंक की छुट्टियां आपकी दिनचर्या में रुकावट न डालें।