Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jan, 2025 04:59 PM
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। इस बार जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियां 3 दिन तक रहेंगी। आइए जानते हैं, 31 जनवरी से पहले कब और कहां बैंकों की छुट्टी होगी।
नेशनल डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के पहले ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। इस बार जनवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियां 3 दिन तक रहेंगी। आइए जानते हैं, 25 से 31 जनवरी तक कब और कहां बैंकों की छुट्टी होगी।
25 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी रहती है। इस बार 25 जनवरी 2025 को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन आप बैंक जाकर कोई काम नहीं करवा पाएंगे।
ये भी पढ़ें....
- IRCTC Pay Later Service: अब बिना पेमेंट किए बुक करें ट्रेन का टिकट, जानें कैसे?
26 जनवरी को भी बंद रहेंगे बैंक
26 जनवरी को भारत का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी और बैंकों के अलावा स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे। चूंकि 26 जनवरी रविवार को भी है, तो इस दिन बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी भी रहेगी। इस दिन सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
जानें 30 जनवरी को कहां- कहां बंद रहेंगे बैंक?
26 जनवरी के बाद 30 जनवरी को भी एक छुट्टी है, लेकिन यह सिर्फ सिक्किम राज्य में लागू होगी। सिक्किम में सोनम लोसार के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे आप बैंकिंग काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इस प्रकार, जनवरी के अंत तक बैंकों की तीन दिन की छुट्टी रहेगी।