mahakumb

बांके बिहारी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद, श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच चले लात-घूसे

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Feb, 2025 10:26 AM

banke bihari temple fights video viral on social media

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हो रही घटनाओं से भक्त पहले ही परेशान थे। अब वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुई मारपीट ने माहौल और गरमा दिया है। बीते दिन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि नौबत हाथापाई...

नेशनल डेस्क. प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हो रही घटनाओं से भक्त पहले ही परेशान थे। अब वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुई मारपीट ने माहौल और गरमा दिया है। बीते दिन मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं और पुजारियों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रसाद चढ़ाने को लेकर विवाद

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, यह हंगामा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुआ। मुंबई से आए 17 श्रद्धालुओं के एक समूह ने सोमवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए, जब उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद सेवायत पुजारियों ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुजारियों और श्रद्धालुओं के बीच लात-घूसे चलने लगे। कुछ महिलाओं को भी धक्का देने की बात सामने आई है।

मंदिर में मची अफरा-तफरी

मारपीट होते ही पूरे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद श्रद्धालु घबरा गए और मंदिर प्रशासन भी स्थिति को संभालने में नाकाम दिखा। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल श्रद्धालुओं का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने पुजारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा- "अब मंदिरों में भगवान कम और लड़ाई-झगड़े ज्यादा होते हैं।" वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा- "अब लात-घूसे को भी प्रसाद समझना पड़ेगा।"

PunjabKesari

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और मंदिर प्रशासन से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

भक्तों में नाराजगी

इस घटना के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालु दुखी और नाराज नजर आ रहे हैं। भक्तों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर शांति और आस्था का माहौल होना चाहिए, न कि मारपीट और झगड़ों का। इस घटना से वृंदावन की धार्मिक छवि को भी ठेस पहुंची है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.