जल्द निपटा लें जरूरी काम, अगले महीने 17 दिन बंद रहेंगे बैंक; देखिए पूरी लिस्ट

Edited By Pardeep,Updated: 29 Nov, 2024 06:12 AM

banks will remain closed for 17 days next month see the full list

दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और यह न केवल साल का आखिरी महीना होगा बल्कि बैंकों की छुट्टियों के लिहाज से भी खास रहेगा। इस महीने बैंकों में कुल 17 दिन छुट्टियां रहेंगी। अगर आपका कोई महत्वपूर्ण बैंक से जुड़ा काम है, तो बेहतर होगा कि इसे पहले से ही...

नेशनल डेस्कः दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और यह न केवल साल का आखिरी महीना होगा बल्कि बैंकों की छुट्टियों के लिहाज से भी खास रहेगा। इस महीने बैंकों में कुल 17 दिन छुट्टियां रहेंगी। अगर आपका कोई महत्वपूर्ण बैंक से जुड़ा काम है, तो बेहतर होगा कि इसे पहले से ही निपटा लें।

हालांकि, यह जानना जरूरी है कि बैंक की ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी। प्रत्येक राज्य में स्थानीय त्योहारों और विशेष आयोजनों के आधार पर छुट्टियों का निर्धारण होता है। इसलिए, अगर किसी राज्य में बैंक बंद हैं, तो यह जरूरी नहीं कि दूसरे राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे।

दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियों का विवरण 
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन्स के अनुसार, बैंक छुट्टियां राष्ट्रीय, क्षेत्रीय त्योहारों और रविवारों के साथ दूसरे और चौथे शनिवार को भी होती हैं।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक
दिसंबर महीने में कुल 17 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इनमें दूसरा और चौथे शनिवार के साथ ही रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जानिए दिसंबर में बैंकों की कब-कब छुट्टियां रहने वाली है।

1 दिसंबर 2024- रविवार
3 दिसंबर 2024- सेंट फ्रांसिस जेवियर (गोवा में बैंक बंद)
8 दिसंबर 2024 – रविवार
10 दिसंबर 2024 – मानव अधिकार दिवस
11 दिसंबर 2024 -यूनिसेफ जन्मदिन
14 दिसंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 दिसंबर 2024- रविवार
18 दिसंबर 2024- गुरु घासीदास जयंती (चंडीगढ़ में बंद रहेंगे बैंक)
19 दिसंबर 2024- गोवा मुक्ति दिवस (गोवा में बंद रहेंगे बैंक)
22 दिसंबर 2024- रविवार
24 दिसंबर 2024- शहीदी दिवस/क्रिसमस ईव (मेघालय, मिजोरम, पंजाब और चंडीगढ़ में रहेगी छुट्टी)
25 दिसंबर 2024- क्रिसमस (पूरे देश में बैंकों की छुट्टी)
26 दिसंबर 2024- बॉक्सिंग डे और क्वंजा (बंद रहेंगे सभी बैंक)
28 दिसंबर 2024- चौथा शनिवार
29 दिसंबर 2024- रविवार
30 दिसंबर 2024- सोमवार, तमु लोसर (सिक्किम में बंद रहेंगे बैंक)
31 दिसंबर 2024-नववर्ष की पूर्वसंध्या (मिजोरम में बैंकों की छुट्टी)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!