Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Mar, 2025 02:41 PM

बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि गांव के ही माजिद ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और गुप्त रूप से वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। मामला तब और...
नेशनल डेस्क: बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि गांव के ही माजिद ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और गुप्त रूप से वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। मामला तब और गंभीर हो गया जब आरोपी ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने माजिद समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
शादी का वादा, विश्वासघात और ब्लैकमेलिंग
पीड़िता के अनुसार, वह माजिद को पिछले तीन साल से संपर्क में आई और दोनों के रोज फोन पर बातचीत होती थी। इसी दौरान माजिद ने शादी का वादा किया। युवती का आरोप है कि माजिद ने जबरन कई बार उसके घर आकर शारीरिक संबंध बनाए और इन पलों की रिकॉर्डिंग भी करता रहा। जब युवती ने शादी की बात की, तो माजिद ने इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसकी निजी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
वीडियो वायरल होते ही टूटा सब्र का बांध
16 मार्च 2025 को युवती की जिंदगी में तूफान तब आया जब माजिद ने कथित तौर पर उसकी निजी वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दी। आरोप है कि इस घिनौने काम में माजिद के बहनोई इकरार अहमद और भाई वाजिद भी शामिल है। जैसे ही युवती को इस घटना की जानकारी मिली, उसने अपने माता-पिता को सारी बात बताई। युवती की तहरीर के आधार पर हाफिजगंज पुलिस ने माजिद, इकरार अहमद और वाजिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की प्रक्रिया में जुटी है। इस घटना ने समाज में रिश्तों की विश्वसनीयता और डिजिटल युग में ब्लैकमेलिंग के बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।