Edited By Anu Malhotra,Updated: 14 Jan, 2025 04:28 PM
उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौटते वक्त एक कार हादसे ने भंडसर गांव के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मंगलवार तड़के हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौटते वक्त एक कार हादसे ने भंडसर गांव के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। मंगलवार तड़के हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे का कारण कार चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मंगलवार को मृतक मुन्ने बख्श और उनकी बहन मुस्कीन के पिता की पहली बरसी थी। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता की बरसी पर ही बेटे और बेटी की मौत से गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
हल्द्वानी से लौटते वक्त हुआ हादसा
गांव भंडसर निवासी मुन्ने बख्श अपनी बहन को हल्द्वानी से लेकर घर लौट रहे थे। हल्द्वानी में उनकी बड़ी बहन ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसे देखने के लिए मुन्ने अपने भाई बन्ने बख्श, भाभी सीमा, मेहंदी हसन और कार चालक यूनुस के साथ गए थे। वहां से लौटते वक्त उनकी छोटी बहन मुस्कीन, जो लालकुआं में रहती थी, भी मायके आने के लिए कार में सवार हो गई।
भाई-बहन की मौत, चार घायल
कर्बला के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में मुन्ने बख्श (30) और उनकी बहन मुस्कीन (40) की मौके पर ही मौत हो गई। मेहंदी हसन, बन्ने, सीमा और कार चालक यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
गांव में शोक का माहौल
मुन्ने का निकाह दो साल पहले हुआ था, लेकिन उनके कोई बच्चे नहीं थे। मुस्कीन, जो पांच बच्चों की मां थीं, का शव उनके ससुराल लालकुआं ले जाया गया। जिस तारीख को उनके पिता का निधन हुआ था, उसी तारीख को भाई-बहन की मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।