IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर इस भारतीय बैटर का नाम

Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Mar, 2025 11:15 PM

batsmen who scored the most centuries in ipl

आईपीएल में हर सीजन कम से कम एक-दो शतक जरूर देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी किस बल्लेबाज ने लगाई हैं? अगर नहीं, तो आइए आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में...

नेशनल डेस्क : आईपीएल में हर सीजन कम से कम एक-दो शतक जरूर देखने को मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी किस बल्लेबाज ने लगाई हैं? अगर नहीं, तो आइए आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन रोहित शर्मा का नाम इसमें शामिल नहीं है।

1. विराट कोहली (8 शतक)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक हैं। कोहली ने 252 मैचों में 55 अर्धशतक भी जमाए हैं। 2016 के सीजन में उन्होंने अकेले 4 शतक लगाए थे। आईपीएल 2025 में भी फैंस कोहली से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

2. जोस बटलर (7 शतक)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 107 आईपीएल मैचों में 7 शतक लगाए हैं। 2022 में उन्होंने एक ही सीजन में 4 शतक जड़े थे। इस बार मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

3. क्रिस गेल (6 शतक)
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल आईपीएल में 142 मैच खेलकर 6 शतक जमा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2021 में खेला था। गेल ने आईपीएल इतिहास में कई विस्फोटक पारियां खेली हैं और उनका सबसे बड़ा स्कोर 175* रन है।

4. शुभमन गिल (4 शतक)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। गिल ने 103 आईपीएल मैचों में 4 शतक जड़े हैं। 2024 सीजन में उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

5. केएल राहुल (4 शतक)
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए केएल राहुल के नाम भी 4 शतक दर्ज हैं। 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 136 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!