Edited By Monika Jamwal,Updated: 18 Aug, 2018 04:10 PM
![battery car sewa hike in vaishno devi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/16_07_317342610vaishnodevi-tour_letustraveltogether-dot-net-600-ll.jpg)
माता वैष्णो देवी के दरबार में मात्था टेकने देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। बजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए आदकुंवारी से भवन तक बैट्री कार सेवा का भी बंदोवस्त है।
जम्मू: माता वैष्णो देवी के दरबार में मात्था टेकने देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। बजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए आदकुंवारी से भवन तक बैट्री कार सेवा का भी बंदोवस्त है। जो श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाते हैं उनके लिए यह खबर अहम है। बैट्री कार सेवा महंगी हो गई है। जीएसटी का पालन अब कार सेवा को भी करना पड़ेगा।
पहले श्रद्धालुओं को आदकुंवारी से भवन तक के लिए तीन सौ रु पये देने पड़ते थे जबकि भवन से वापसी के लिए दो सौ किराया लगता था पर अब यह महंगा हो गया है और इसमें आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है। अब यात्रियों को वैष्णो देवी भवन के लिए बैट्री कार सेवा हेतु 354 और वापसी के लिए 236 रुपये देने होंगे। यह बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।