Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Feb, 2025 08:24 AM
![bawana delhi murdered iron rods sticks man died in bus](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_24_423024433murder-ll.jpg)
दिल्ली के बवाना इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बस के अंदर पहले उसे लोहे की रॉड और डंडों से पीटा गया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड...
नेशनल डेस्क: दिल्ली के बवाना इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बस के अंदर पहले उसे लोहे की रॉड और डंडों से पीटा गया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बवाना बस डिपो के पास तालाब किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
बर्थडे पार्टी से लौट रहा था युवक
मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज उर्फ बाबू के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला था और अपने भाई के साथ दिल्ली के नरेला में रहता था। मनोज शादी और पार्टियों में खाना बनाने का काम करता था। घटना वाली रात वह अपने साथी दिनेश के साथ एक बर्थडे पार्टी में खाना बनाकर लौट रहा था।
खाना गिरने पर भड़का बस चालक, शुरू हुआ विवाद
रात में घर लौटते समय मनोज और दिनेश नरेला जाने के लिए एक मिनी बस (RTV) में सवार हुए। सफर के दौरान मनोज के हाथ से खाने की पॉलिथीन फट गई, जिससे कढ़ी सीट और फर्श पर गिर गई। बस चालक आशीष इस बात से इतना गुस्से में आ गया कि उसने बस रोककर मनोज को गालियां देनी शुरू कर दी। इस बीच दिनेश बवाना चौक पर उतर गया।
पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बस चालक आशीष और उसके साथी ने मनोज को खाना साफ करने के लिए मजबूर किया, लेकिन जब उसने मना किया तो दोनों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पिटाई करने के बाद आरोपियों ने उसकी प्राइवेट पार्ट (गुदा मार्ग) में लोहे की रॉड डाल दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को तालाब किनारे फेंककर आरोपी फरार
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बवाना फ्लाईओवर के पास डीटीसी बस डिपो के पास तालाब किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। दो फरवरी को राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज और दोस्त की गवाही से खुला मामला
पहले पुलिस को यह सामान्य मौत का मामला लगा, लेकिन जब चार फरवरी को मृतक के भाई जितेंद्र ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, तो शव की पहचान की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदरूनी चोटों और प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटों का खुलासा हुआ, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और मनोज के दोस्त दिनेश से पूछताछ की, जिससे बस चालक और उसके साथियों की पहचान हुई।
एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने हत्या की जांच तेज करते हुए शनिवार देर रात एक आरोपी सुशांत शर्मा उर्फ चुटकली (24) को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी बस चालक आशीष उर्फ आशु और उसके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस ने किया कुकर्म की अफवाहों का खंडन
इस जघन्य हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी कि मृतक के साथ कुकर्म किया गया था। पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने इन दावों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि मनोज के साथ कोई यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने के कारण उसकी मौत हुई।
दिल्ली में बढ़ते अपराधों पर चिंता
यह घटना दिल्ली में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।