mahakumb

Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा 'पेड मीडिया' के आरोपों पर बोले- काश मेरे पास इतने पैसे होते

Edited By Radhika,Updated: 20 Jan, 2025 11:14 AM

bb18 winner karanvir mehra responds to  paid media  allegations

Bigg Boss 18 के विजेता का ताज करण वीर मेहरा के सिर पर सजा है। टीवी एक्टर लोगों के बीच काफी पापुलर हैं। शो जीतने के बाद लोगों द्वारा उन पर वोट, समर्थन खरीदने के लिए पैसे और मीडिया खरीदने का आरोप लगाया है।

नेशनल डेस्क: Bigg Boss 18 के विजेता का ताज करण वीर मेहरा के सिर पर सजा है। टीवी एक्टर लोगों के बीच काफी पापुलर हैं। शो जीतने के बाद लोगों द्वारा उन पर वोट, समर्थन खरीदने के लिए पैसे और मीडिया खरीदने का आरोप लगाया है। एक्टर ने एक मीडिया कंपनी से डिजिटली की बातचीत में इन आरोपों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने सफर पर नज़र डाली।  

PunjabKesari

जब उनसे मीडिया को पैसे देने और पीआर के ज़रिए वोट खरीदने का आरोप पर सवाल किया गया, तो अभिनेता ने हंसते हुए कहा, "काश मेरे पास इतने पैसे होते, तो मुझे यह शो करने की ज़रूरत नहीं पड़ती। मीडिया को खरीदने की कल्पना करें! लेकिन यह ऐसा है जैसे कोई रेस हारने वाला अक्सर मेरे जूते का फीता खुल जाने जैसे बेकार बहाने बनाता है। लोग तरह-तरह की बातें कहते हैं, यह सब खेल का हिस्सा है।"

PunjabKesari

इसके अलावा एक्टर ने रनर-अप विवियन डीसेना के साथ अपनी 12 साल पुरानी दोस्ती के बारे में भी बात की। उन्होंने बिग बॉस 18 के सफर को याद करते हुए कहा, "मैंने हमेशा सर्वश्रेष्ठ, शीर्ष पर पहुंचने का लक्ष्य रखा है। यह सब किस्मत पर निर्भर करता है कि आगे चलकर चीजें कैसे आकार लेंगी, लेकिन किसी को सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करनी चाहिए। साथ ही, मैंने कुछ बहुत कठिन समय भी देखे हैं, मुझे अपमानित किया गया है और निर्माताओं से काम मांगा गया है। मैंने अपने दोस्तों को मुझसे ज़्यादा सफल होते भी देखा है। लेकिन अब, अगर मेरे प्रशंसक मेरा समर्थन करते रहे, तो मैं वास्तव में जीवन में बहुत आगे जाने की उम्मीद करता हूं।"

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!