Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Dec, 2024 07:55 PM
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 4 लोगों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगते थे। ये आरोपी युवकों से शादी करने के बाद उनके गहने और पैसे लेकर फरार हो जाते थे।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 4 लोगों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो शादी के नाम पर भोले-भाले युवकों को ठगते थे। ये आरोपी युवकों से शादी करने के बाद उनके गहने और पैसे लेकर फरार हो जाते थे।
पुलिस ने दो महिलाओं और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का तरीका यह था कि ये लोग उन युवकों को निशाना बनाते थे, जिनकी अभी शादी नहीं हुई थी। फिर शादी कराने का झांसा देकर उनसे पैसा लेते थे। शादी के बाद लड़कियों को विदा कर दिया जाता था, लेकिन कुछ दिन बाद वे मौका पाकर घर के गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थीं।
यह मामला बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। एक युवक ने पुलिस को शिकायत की थी कि कुछ लोग शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांवों में अकेले और अविवाहित युवकों को ढूंढकर शादी का झांसा देते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने प्रेस नोट जारी कर इस घटना की जानकारी दी और कहा कि पुलिस टीम को अलर्ट कर तुरंत कार्रवाई की गई।