mahakumb

Bear वालों ने कंपनी का नाम क्या बदला, कांड ही हो गया!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 18 Feb, 2025 04:13 PM

bear changed the name of the company

बी9 Beverages, जो बीरा बीयर की पैरेंट कंपनी है, इन दिनों बड़ी परेशानी का सामना कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपना नाम बदलकर B9 Beverages Ltd कर लिया था, लेकिन इस नाम बदलने का असर इतना गंभीर हुआ कि कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसका मुख्य कारण था...

नेशनल डेस्क: बी9 Beverages, जो बीरा बीयर की पैरेंट कंपनी है, इन दिनों बड़ी परेशानी का सामना कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपना नाम बदलकर B9 Beverages Ltd कर लिया था, लेकिन इस नाम बदलने का असर इतना गंभीर हुआ कि कंपनी को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इसका मुख्य कारण था कंपनी को अपने सभी उत्पादों पर नया नाम प्रिंट कराना और इसके लिए हुए बड़े खर्चे। कंपनी ने 2026 में IPO लाने की योजना के तहत अपना नाम बदलने का फैसला लिया था, लेकिन इसका परिणाम उलटा निकला। बी9 Beverages को अपने सभी उत्पादों पर नए नाम के लेबल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन और सरकारी मंजूरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। इस दौरान कंपनी को पुराने लेबल वाली बीयर की बोतलें रद्द करनी पड़ीं, जिससे कंपनी को 80 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। इस कारण बिक्री में भी रुकावट आ गई, और पूरे वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी का घाटा 68% बढ़ गया।

कंपनी की वित्तीय स्थिति और घाटा

  • FY24 में कंपनी को ₹748 करोड़ का कुल नुकसान हुआ।
  • FY24 में कंपनी की बिक्री ₹638 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष FY23 से 22% कम थी।
  • कंपनी के पास ₹84 करोड़ की नेगेटिव कैश फ्लो और ₹1,904 करोड़ का कुल नुकसान हो चुका है।

कंपनी के फाउंडर अंकुर जैन ने इस नुकसान की वजह बताते हुए कहा कि नाम बदलने के कारण उन्हें 4-6 महीने तक नए लेबल्स का रजिस्ट्रेशन और सरकारी मंजूरी लेने में समय लगा। इस दौरान बिक्री लगभग रुक गई, हालांकि बीयर की मांग लगातार बनी रही। इसके अलावा दिल्ली-NCR और आंध्र प्रदेश में नीतियों में बदलाव ने भी कंपनी को झटका दिया।

संकट की घड़ी में कंपनी का संघर्ष

नाम बदलने के इस फैसले का असर कंपनी की बिक्री पर भी पड़ा। FY24 में कंपनी की बिक्री 9 मिलियन केस से घटकर 6-7 मिलियन केस रह गई। बी9 Beverages के लिए यह बड़ा झटका था, क्योंकि कंपनी ने शुरूआत में बेल्जियम से बीयर आयात करना शुरू किया था, लेकिन बाद में लागत घटाने के लिए बीयर का उत्पादन भारत में ही शुरू कर दिया था। आज कंपनी के पास कई थर्ड-पार्टी ब्रेवरीज़ हैं, लेकिन इस हालिया नुकसान ने इसके भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!