Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Dec, 2017 05:53 PM
![beating viral monkey beating video after hit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_12image_16_19_4300910702525-ll.jpg)
जिले के रिसोड़ तहसील के गांव कुरा में एक बंदर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने युवक और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया था।...
महाराष्ट्र: जिले के रिसोड़ तहसील के गांव कुरा में एक बंदर की पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने युवक और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया है।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/16_26_293423070963-ll.jpg)
क्या है पूरा मामला-
जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुरा गांव में एक बंदर खेतों में घूम रहा था। उस दौरान पवन नामक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां से जा रहा था। पवन और उसके दोस्तों ने बंदर को कुछ खाने देने के बहाने उस पास बुला लिया और लाठी से उसकी बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। गंभीर रूप से घायल हुए बंदर को पवन ने खेत में एक पेड़ से उल्टा लटकाया फिर से उसकी लाठी से तब तक पिटाई करता रहा जब तक बंदर की मौत नहीं हो गई। पवन जब बंदर की पिटाई कर रहा था तो उसके दोस्त इसका विडियो बना रहे थे। बंदर की पिटाई का वीडियो पवन ने व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया इसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को पवन और उसके दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/16_27_0285110709696-ll.jpg)