महाराष्ट्र चुनाव : बीड के उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की मौत, मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक

Edited By Pardeep,Updated: 20 Nov, 2024 09:55 PM

beed candidate balasaheb shinde dies suffered a heart attack at polling booth

बीड विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की बुधवार को मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब वह बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में मतदान केंद्र पर रुके थे।

बीडः बीड विधानसभा क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे की बुधवार को मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। यह घटना तब हुई जब वह बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में मतदान केंद्र पर रुके थे। शिंदे अचानक गिर पड़े। उन्हें छत्रपति संभाजीनगर के नाना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें बालासाहेब शिंदे बीड विधानसभा क्षेत्र में अपना काफी प्रभाव रखते थे।

छाती में दर्द और बैचैनी की शिकायत की थी
चुनाव आयोग के अनुसार बाला साहेब बीड शहर के छत्रपति शाहू विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर थे, जिस समय उन्होंने छाती में दर्द और बैचैनी की शिकायत की। घबराहट होने पर उन्हें पीने के लिए पानी दिया गया और अभी उन्हें भीड़भाड़ से हवादार जगह पर लेकर ही जा रहे थे कि वह बदहवास हो गए।

चक्कर आने के बाद गिर पड़े थे शिंदे
मतदान केंद्र के बाहर मौजूद समर्थकों ने बताया कि बाला साहेब चक्कर आने के बाद गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें काकू नाना अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था। यहां से उन्हें छत्रपति संभाजी नगर अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से बीड शहर समेत पूरे जिले में शोक की लहर है। 

एक चरण में हुआ 288 सीटों के लिए मतदान
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय सीटों के लिए एक चरण में मतदान हुआ। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 1951 के जनप्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, अगर चुनाव के दौरान किसी उम्मीदवार का निधन हो जाता है, तो उस सीट पर मतदान स्थगित किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!