Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Jan, 2025 08:40 PM
कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले "2020 दिल्ली" नामक नफरती फिल्म प्रसारित कर साम्प्रदायिकता का विषपान करा रही है और सत्ता की भूख की आग में देश के सामाजिक ताने-बाने को ताक पर रखने को...
नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले "2020 दिल्ली" नामक नफरती फिल्म प्रसारित कर साम्प्रदायिकता का विषपान करा रही है और सत्ता की भूख की आग में देश के सामाजिक ताने-बाने को ताक पर रखने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि इस फिल्म के रिलीज पर प्रतिबंध लगाया जाए। यह फिल्म दो फरवरी को रिलीज होने वाली है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "दिल्ली में चुनाव के समय भाजपा एक नफरती फिल्म प्रसारित कर रही है और वह समाज को बांटकर वोट पाने पर उतारू है।" सिंघवी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान साम्प्रदायिकता का विषपान करा रही है और सत्ता की भूख की आग में देश के सामाजिक ताने-बाने को ताक पर रखने को तैयार है।
सिंघवी के मुताबिक, भाजपा ने इस फिल्म को बनवाया है तथा भाजपा नेता अमित मालवीय और दूसरे नेताओं द्वारा इस फिल्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज के खिलाफ 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग में उनकी पार्टी ने शिकायत की। सिंघवी ने कहा कि इस फिल्म के रिलीज पर निर्वाचन आयोग को रोक लगाना चाहिए।