Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Oct, 2024 08:42 PM
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दीपावाली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू किया गया है। 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' के तहत हर साल होली और दीपावाली पर लाभार्थियों को ये सिलेंडर दिए जाते हैं।
नेशनल डेस्क : सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दीपावाली से पहले निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू किया गया है। 'प्रधानमंत्री उज्जवला योजना' के तहत हर साल होली और दीपावाली पर लाभार्थियों को ये सिलेंडर दिए जाते हैं।
इस बार शासन ने दीपावाली से पहले सिलेंडर बांटने का आदेश जारी किया है। पिछले साल 1.85 करोड़ परिवारों और 85 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिला था। इस साल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ हो गई है। इसके लिए सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। केंद्र सरकार लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है, जबकि बाकी छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। इस योजना के तहत 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है।
300 रुपये की सब्सिडी दे रही है केंद्र सरकार
बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है। जबकि, शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है।