Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Nov, 2024 01:41 PM
इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, और यह किसी भी वक्त, कहीं भी हो सकता है। कभी लोग वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं, तो कभी डांस करते हुए या गाड़ी चलाते वक्त भी ऐसा हो रहा है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सोशल...
नेशनल डेस्क: इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, और यह किसी भी वक्त, कहीं भी हो सकता है। कभी लोग वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं, तो कभी डांस करते हुए या गाड़ी चलाते वक्त भी ऐसा हो रहा है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस ड्राइवर को बस चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया।
बस चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
यह घटना कर्नाटका के बेंगलुरु की है, जहां बीएमटीसी का 40 साल का बस ड्राइवर किरण कुमार अपनी नियमित ड्यूटी पर था। 6 नवंबर को सुबह 11 बजे, वह नेलमंगला से दसनपुरा के रूट पर बस चला रहा था, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक के कारण ड्राइवर का नियंत्रण बस से छूट गया, और बस दूसरी बीएमटीसी बस से टकरा गई। इस पूरी घटना का वीडियो बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कंडक्टर की सूझबूझ ने बचाई यात्रियों की जान
जब किरण कुमार को हार्ट अटैक आया और उनका नियंत्रण बस से छूट गया, तो बस में मौजूद कंडक्टर ओबलेश कुमार ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। उन्होंने बस को समय रहते काबू में किया और उसे रोक दिया। इसके बाद कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से बस से बाहर निकाला और ड्राइवर किरण कुमार को नजदीकी अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित किया
हालांकि, अस्पताल पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर की सूझबूझ और तत्परता ने यात्रियों की जान बचाई और एक बड़े हादसे को होने से रोका।
बीएमटीसी ने व्यक्त की संवेदना
इस घटना के बाद, बीएमटीसी ने ड्राइवर किरण कुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, निगम ने परिवार को समर्थन और मुआवजा देने की बात भी कही है।
यह घटना यह साबित करती है कि कभी भी, कहीं भी अनहोनी हो सकती है, लेकिन सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बहुत कुछ बचाया जा सकता है।