बिना Degree, बिना Resume 40 लाख सैलरी की जॉब! बेंगलुरू की इस कंपनी का अनोखा ऑफर....

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Feb, 2025 04:24 PM

bengaluru company job offer without degree without resume

आजकल हर कंपनी अपने ऑफिस में कर्मचारियों को हायर करने के लिए उनका रिज्यूमे और एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरूर मांगती है लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी ने इस ट्रेंड को बदलते हुए कुछ अलग तरीका अपनाया है। इस कंपनी को आपके रिज्यूमे या शिक्षा से कोई फर्क नहीं...

नेशनल डेस्क। आजकल हर कंपनी अपने ऑफिस में कर्मचारियों को हायर करने के लिए उनका रिज्यूमे और एजुकेशन क्वालिफिकेशन जरूर मांगती है लेकिन बेंगलुरु की एक कंपनी ने इस ट्रेंड को बदलते हुए कुछ अलग तरीका अपनाया है। इस कंपनी को आपके रिज्यूमे या शिक्षा से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कंपनी एक फुल-स्टैक इंजीनियर की तलाश में है और खास बात यह है कि इसके लिए रिज्यूमे की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

 

कंपनी का ऑफर

यह कंपनी एक रियल-टाइम AI बनाने के लिए एक क्रैक्ड फुल-टाइम स्टैक इंजीनियर की तलाश कर रही है। इस जॉब के लिए कंपनी ने सालाना 40 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इस जॉब के लिए बिना किसी एक्सपीरियंस से लेकर 2 साल के एक्सपीरियंस वाले फ्रेशर्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 100 शब्दों में अपना परिचय देना होगा और अपना सबसे अच्छा काम दिखाना होगा।

PunjabKesari

 

 

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल

कंपनी के फाउंडर सुदर्शन कामथ ने इस जॉब के बारे में 'X' (एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "हम smallest.ai पर एक क्रैक्ड फुल-टाइम स्टैक इंजीनियर की तलाश कर रहे हैं। यह एक कैलिफोर्निया बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी है जो इंसानों के लिए रियल-टाइम AI बना रही है। इसमें CTC 40 LPA, सैलरी बेस 15-25 LPA और सैलरी ESOPs 10-15 LPA होगी। कंपनी की लोकेशन बेंगलुरु (इंदिरानगर) है। अनुभव 0-2 साल तक स्वीकार्य है। हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करना होगा। कॉलेज से फर्क नहीं पड़ता और रिज्यूमे की जरूरत नहीं है।"

 

यह भी पढ़ें: Evil Eye: घर को लग गई है बुरी नजर तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा, हो ऐसा अनुभव तो तुरंत करें ये अचूक उपाय!

 

 

उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक लोग 100 शब्दों में अपना परिचय और अपना सबसे अच्छा काम info@smallest.ai पर ईमेल कर सकते हैं।

 

 

 

 

लोगों का रिएक्शन

इस जॉब पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कहा, "अब 'X' लिंक्डइन जैसा बन चुका है।" दूसरे यूजर ने कहा, "बायोडाटा से ज्यादा जरूरी अब स्किल्स हैं।" वहीं एक और यूजर ने लिखा, "अद्भुत! भविष्य में अब इसी तरह से भर्तियां होंगी।" हालांकि एक यूजर ने इस सैलरी पैकेज को लेकर कहा कि यह केवल आधा ही आकर्षक है। इस जॉब पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है और वायरल हो रही है।

वहीं इस जॉब ऑफर ने यह साबित कर दिया है कि आजकल कंपनियों के लिए रिज्यूमे और शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण स्किल्स और काम की गुणवत्ता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!