Edited By Radhika,Updated: 28 Dec, 2024 06:28 PM
कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के व्यस्त एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की सुरक्षा और यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
नेशनल डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में नए साल के जश्न के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के व्यस्त एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों की सुरक्षा और यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों सहित 11,830 पुलिसकर्मी, नागरिक सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मी पूरे शहर में रेव पार्टियों और नशीले पदार्थों से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल रात एक बजे तक नए साल का जश्न मनाने की अनुमति दी है और जनता को सिर्फ निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जश्न मनाने की इजाजत होगी। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने नए साल पर किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल की घटनाओं और अनुभवों के आधार पर हम सुरक्षा व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं। हमने उन इलाकों की पहचान कर ली है, जहां लोग बड़ी संख्या में एकत्र होने वाले हैं।
एमजी रोड, ब्रिगेड रोड जंक्शन, कोरमंगला, इंदिरानगर सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।'' दयानंद ने कहा, ‘‘बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी), मेट्रो और अन्य निकायों के साथ बैठकें एवं विचार-विमर्श किया गया है। उनसे रोशनी की व्यवस्था, अवरोधकों और रात में मेट्रो सेवा की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है।'' उन्होंने बताया कि ओला और उबर के प्रतिनिधियों के साथ भी अलग-अलग बैठकें की गई हैं और ‘पिकअप लोकेशन' की व्यवस्था की गई है। दयानंद ने कहा, ‘‘भगदड़ जैसी स्थिति न हो, इसके लिए एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर पैदल यात्रियों के लिए सिर्फ सड़क के एक तरफ चलने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
लोग कावेरी एम्पोरियम से ओपेरा जंक्शन तक पैदल जा सकेंगे, लेकिन वे विपरीत दिशा में पैदल नहीं आ पाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे किसी भी तरह का ‘फेस मास्क' न पहनें।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्हें एमजी रोड पर वापस आना है, तो वे रेजीडेंसी रोड-रेजीडेंसी क्रॉस रोड (शंकरनाग सिनेमा) मार्ग से आ सकते हैं। एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, रेस्ट हाउस रोड, चर्च स्ट्रीट, रेजीडेंसी रोड और सेंट मार्क्स रोड पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों/मालिकों को 31 दिसंबर को शाम चार बजे तक क्षेत्र खाली करना पड़ेगा, वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी।''
यातायात पुलिस के अनुसार, हादसों और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए 31 दिसंबर 2024 को रात 11 बजे से एक जनवरी 2025 को सुबह छह बजे तक शहर के सभी फ्लाईओवर (केआईए हवाई अड्डे की ओर जाने वाले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे को छोड़कर) पर हर तरह के वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इसने कहा कि कैंपागौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (केआईए) एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर 31 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे से एक जनवरी 2025 को सुबह छह बजे तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी। पुलिस के अनुसार, शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।