mahakumb

कार चलाते समय नहीं, घर से करें काम! ट्रैफिक जोन में महिला की इस हरकत पर लगा ₹1,000 का जुर्माना

Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Feb, 2025 10:37 AM

bengaluru traffic police laptop driving traffic limits work from home

बेंगलुरु में एक महिला को कार चलाते समय लैपटॉप इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। यह घटना शहर के आरटी नगर ट्रैफिक जोन में हुई, जहां महिला को लापरवाह ड्राइविंग और तेज गति के लिए चालान भरना पड़ा।

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में एक महिला को कार चलाते समय लैपटॉप इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। यह घटना शहर के आरटी नगर ट्रैफिक जोन में हुई, जहां महिला को लापरवाह ड्राइविंग और तेज गति के लिए चालान भरना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला को स्टीयरिंग व्हील पर लैपटॉप रखकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की और 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

Multitasking, Driving while working from laptop! @ChristinMP_ @bhavibee @DriveSmart_IN @dabir @RCBengaluru @arunpoochi @adjust_not @Ranjith138 @kiranurs @skr77s @veganvicky7 @RSGuy_India @kirankumargoli @arcadepokemon https://t.co/mVqrHr8qPK pic.twitter.com/rFK0fYCJR1

— Dave (@motordave2) February 8, 2025

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के उत्तर डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया— "घर से काम करें, कार से नहीं!" पोस्ट में महिला के ड्राइविंग के दौरान लैपटॉप इस्तेमाल करने का वीडियो भी साझा किया गया।

"work from home not from car while driving" pic.twitter.com/QhTDoaw83R

— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:

- कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की, जबकि कुछ ने महिला की इस हरकत को "बेवकूफी भरा कदम" बताया।
-कई लोगों ने ट्रैफिक जाम को जिम्मेदार ठहराया, तो कुछ ने कॉरपोरेट सेक्टर की लंबी वर्किंग आवर्स की संस्कृति को इसकी वजह बताया।
- एक यूजर ने 7 फरवरी को मैण्याटा टेक पार्क के पास हुई ऐसी ही एक घटना का वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति भीषण ट्रैफिक के बीच लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहा था।
-कुछ ने महिला के प्रति सहानुभूति जताई, लेकिन इस हरकत को खतरनाक बताया। एक यूजर ने तो यह तक कहा कि जिसने महिला को गाड़ी चलाते समय काम करने को कहा, उसे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पुलिस की अपील:

- ड्राइविंग के दौरान किसी भी तरह का काम करना बेहद खतरनाक है।
- बेंगलुरु पुलिस ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!