Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Feb, 2025 11:31 AM
![bering air flight missing air flight alaska nome alaskan town](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_21_563075287airflight-ll.jpg)
गुरुवार देर शाम अलास्का के नोम (Nome) शहर के पास एक Bering Air विमान लापता हो गया। यह विमान दोपहर 2:37 बजे अलास्का के उनालकलीट (Unalakleet) शहर से उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गया।
नेशनल डेस्क: गुरुवार देर शाम अलास्का के नोम (Nome) शहर के पास एक Bering Air विमान लापता हो गया। यह विमान दोपहर 2:37 बजे अलास्का के उनालकलीट (Unalakleet) शहर से उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गया।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar के मुताबिक, लापता विमान Cessna 208B Grand Caravan था, जिसमें एक पायलट समेत 10 यात्री सवार थे। अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग (Department of Public Safety) ने जानकारी दी कि विमान की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमेरिकी समाचार एजेंसी Reuters के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों और खोजी दलों को अलास्का के दुर्गम इलाके में तलाशी अभियान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्वयंसेवी विभाग ने बताया कि नोम (Nome) और व्हाइट माउंटेन (White Mountain) के स्थानीय लोगों की मदद से जमीन पर सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि, खराब मौसम के कारण हवाई खोज अभियान फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हवाई तलाशी दोबारा शुरू की जाएगी।
नोम स्वयंसेवी विभाग ने यह भी बताया कि कोस्ट गार्ड लापता विमान का सुराग तलाशने के लिए क्षेत्र को स्कैन कर रहा है। वहीं, दमकल विभाग के ग्राउंड स्टाफ ने नोम से टॉपकॉक्स (Topkok) तक इलाके की गहन तलाशी ली है।