Edited By Parminder Kaur,Updated: 25 Feb, 2025 05:46 PM

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ओला के एक नए स्कूटर Ola Scooter x1 pro को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। ओला के शोरूम के मैनेजर हेमंत कुमार ने कहा कि इस स्कूटर को...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ओला के एक नए स्कूटर Ola Scooter x1 pro को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है। ओला के शोरूम के मैनेजर हेमंत कुमार ने कहा कि इस स्कूटर को चार्ज करने का खर्च लगभग 30 रुपए आता है और यह 150 किलोमीटर तक आराम से चलता है।
ओला स्कूटर की बढ़ती डिमांड
हेमंत कुमार बताते हैं कि गोंडा में ओला स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है। गोंडा में ओला का नया शोरूम खुलने के बाद अब हर महीने 20 से 25 ओला स्कूटर बिक जाते हैं। पहले ओला स्कूटर के सर्विस सेंटर की कमी की वजह से लोग इसे कम खरीदते थे, लेकिन अब ओला के पूरे भारत में करीब 4000 से 5000 सर्विस सेंटर खोल दिए गए हैं, जिससे लोगों को अब सर्विस की कोई चिंता नहीं रहती।
वेरिएंट्स और फीचर्स
ओला की सेकंड जनरेशन स्कूटर तीन वेरिएंट्स X1 प्रो, X1 प्लस और X1 एयर में उपलब्ध है। इनमें से X1 प्रो को टॉप मॉडल माना जाता है। इस मॉडल में चार मोड इको मोड, स्पोर्ट मोड, हाइपर मोड और नॉर्मल मोड दिए गए हैं। यह पूरी तरह से एंड्रॉयड बेस्ड है और इसमें साउंड सर्विस के साथ-साथ रिमोट कंट्रोल की भी सुविधा है। इसके अलावा इसमें डिजिटल मीटर भी दिया गया है, जो स्कूटर के सभी डाटा को डिस्प्ले करता है।
कीमत और सब्सिडी
हेमंत कुमार के अनुसार, ओला स्कूटर को चार्ज करने का खर्च 30 से 40 रुपए तक आता है। X1 प्रो मॉडल की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए है, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर 5000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे ग्राहक को थोड़ी राहत मिलती है।