Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Feb, 2025 02:48 PM
![bettiah bihar murder wife illicit relations nepal wife killed by firing](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_48_208044198hus-ll.jpg)
बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच दी। आरोपी ने नेपाल से अपने दोस्त को बुलाकर पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या करवा दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित...
बेतिया: बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच दी। आरोपी ने नेपाल से अपने दोस्त को बुलाकर पत्नी की गोलियों से भूनकर हत्या करवा दी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य शूटर अब भी फरार है, जिसकी तलाश में नेपाल में छापेमारी जारी है।
पति के अवैध संबंध से घर में चलता था विवाद
घटना बेतिया जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है। मृतका की पहचान रिजवाना खातून के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति मुमताज गद्दी का पिछले एक साल से एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था। जब इस बारे में उसकी पत्नी को पता चला तो वह इसका विरोध करने लगी।
रिजवाना के विरोध से परेशान होकर मुमताज ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। उसने अपने नेपाल निवासी दोस्त से संपर्क किया और 6 फरवरी की रात 1 बजे हत्या की योजना बनाई।
हत्या का खौफनाक तरीका
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि घटना की रात मुमताज ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकलने का नाटक किया। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे शूटर ने रिजवाना पर गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस को परिजनों पर हुआ शक, साजिश का खुलासा
हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान परिजनों के बयान संदेहास्पद लगे। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति मुमताज गद्दी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने मुमताज और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, हत्या को अंजाम देने वाला नेपाली शूटर अब भी फरार है। पुलिस नेपाल में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
जल्द होगा चौथे आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मुमताज और उसके भाइयों के बयान संदिग्ध लगे। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। अब पुलिस नेपाल में छिपे मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है।
यह घटना घरेलू विवादों के बढ़ते अपराधों का एक और खौफनाक उदाहरण है, जहां अवैध संबंध के चलते एक मासूम महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और जल्द ही मुख्य शूटर को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।