Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2025 06:21 PM

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाने के एक गांव में देवर और भाभी की शादी का मामला सामने आया है, जिसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया। यहां पर एक युवक अपनी भाभी से प्यार में इस कदर लट्टू हुआ कि उसने समाजिक मर्यादाओं की अनदेखी करते हुए उससे शादी कर ली।
नेशनल डेस्क : बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाने के एक गांव में देवर और भाभी की शादी का मामला सामने आया है, जिसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया। यहां पर एक युवक अपनी भाभी से प्यार में इस कदर लट्टू हुआ कि उसने समाजिक मर्यादाओं की अनदेखी करते हुए उससे शादी कर ली। जब महिला के पति को इस बात का पता चला, तो घर में बवाल मच गया।
पति और देवर के बीच हुआ झगड़ा-
गांव वालों का विरोध और पुलिस की पहल मामला सामने आते ही महिला के पति और देवर के बीच झगड़ा हुआ। इस हंगामे के बीच गांव के लोग भी विरोध करने लगे और पुलिस को सूचित किया। पुपरी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों से पूछताछ की। फिर पुलिस ने इलाके के वरिष्ठ लोगों को बुलाया और मामले को सुलझाया। महिला को उसके मायके भेज दिया गया और देवर ने भविष्य में ऐसा कुछ न करने का वादा किया।
गांव के लोगों का कहना था कि इस तरह के रिश्ते समाजिक दृष्टि से ठीक नहीं हैं और इससे गांव के अन्य लड़कों और लड़कियों पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि युवक और भाभी का कहना था कि यह उनके बीच का व्यक्तिगत मामला था, लेकिन गांव वालों ने इसे गंभीरता से लिया।