Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Jan, 2025 05:04 PM
बिहार के भागलपुर के कब्रिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सन्हौला प्रखंड के फाजीलपुर सकरामा पंचायत स्थित असरफनगर गांव के कब्रिस्तान से शवों के सिर गायब होने की खबर सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रें खुदी हुई पाई गईं...
नेशनल डेस्क: बिहार के भागलपुर के कब्रिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सन्हौला प्रखंड के फाजीलपुर सकरामा पंचायत स्थित असरफनगर गांव के कब्रिस्तान से शवों के सिर गायब होने की खबर सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रें खुदी हुई पाई गईं और उनमें दफनाए गए शवों के सिर गायब हैं, जबकि धड़ वहीं मौजूद है।
5 शवों के सिर गायब
यह चौंकाने वाली घटना पहली बार नहीं हुई है। ग्रामीणों का दावा है कि यह कब्रिस्तान से शवों के सिर गायब होने की 5वीं घटना है। हाल ही में मृतकों में मोहित मड़ड, बदरुजमा की मां, बीबी अकीमा, मुख्तार की सास, आशिक अली की पत्नी और मो. अली की पत्नी के शव शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिलसिला पिछले 5 वर्षों से जारी है।
ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों ने पहली घटना के बाद ही पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। एक व्यक्ति ने बताया कि उसने 6 महीने पहले अपनी नानी को दफनाया था, लेकिन अब उनकी लाश का सिर गायब है।
घटना की ताजा कड़ी
सोमवार रात की घटना ने एक बार फिर से इलाके में दहशत बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने कब्रिस्तान पहुंचकर देखा कि कई कब्रें खुदी हुई थीं और उनके अंदर दफन शवों के सिर काटकर ले जाए गए थे।
कौन है जिम्मेदार?
इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है। क्षेत्र में यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई है, लेकिन पुलिस की चुप्पी और कार्रवाई न करने से ग्रामीणों में आक्रोश है।