Edited By Archna Sethi,Updated: 14 Jan, 2025 09:28 PM
भगवंत मान 26 जनवरी को फरीदकोट में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
चंडीगढ़, 14 जनवरी:(अर्चना सेठी) साल 2025 के गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब का राज्य स्तरीय समारोह लुधियाना में आयोजित होगा। यहां पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान फरीदकोट में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां साहिबजादा अजीत सिंह नगर में और डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी रूपनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसके अलावा, वित्त, योजना और कराधान एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा संगरूर में, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री अमन अरोड़ा जालंधर में, सामाजिक न्याय और सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर बरनाला में, एनआरआई मामलों और प्रशासनिक सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल गुरदासपुर में, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह मोगा में, राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता और आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां बठिंडा में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन मंत्री लाल चंद श्री मुक्तसर साहिब में और परिवहन एवं जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर फाजिल्का में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसके अलावा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस होशियारपुर में, ऊर्जा और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह फिरोजपुर में, जल संसाधन, खान एवं भूविज्ञान, भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल पटियाला में, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, आतिथ्य, उद्योग एवं व्यापार और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद अमृतसर में, स्थानीय निकाय एवं संसदीय मामले मंत्री डॉ. रवजोत सिंह मलेरकोटला में, कृषि एवं पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां तरनतारन में और रक्षा सेवाएं, स्वतंत्रता सेनानी एवं बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत शहीद भगत सिंह नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे।