Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Jun, 2017 02:21 PM
राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड मामले की एक आरोपी इंदिरा विश्नोई को राजस्थान पुलिस की एटीएस ने नेमावर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया।
देवास: राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। राजस्थान पुलिस की एटीएस ने करीब छह वर्षों से फरार चल रही इस केस की मास्टरमांइड इंद्रा विश्नोई को नेमावर क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अब इस केस में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
इंदिरा पर रखा था पांच लाख रुपए का ईनाम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंदिरा को भगोड़ा घोषित कर उस पर पांच लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। इंद्रा देवास में नर्मदा नदी के तट के पास गरीब तबके के व्यक्ति की तरह जीवनयापन कर रही थी। उसके पास न तो मोबाइल और न ही ही बैंक खाता और ATM था। उन्होंने बताया कि इंद्र को गिरफ्तार कर कल देर रात जयपुर लाया गया और आज सवेरे उसे जोधपुर भेज दिया गया।
एक नजर भंवरी देवी केस पर
राजस्थान की राजनीति में उथल पुथल मचाने वाले इस प्रकरण में CBI और पुलिस ने पूर्व जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा, तत्कालीन विधायक महिपाल सिंह सहित 16 लोगों पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद मलखान सिंह की बहन इंद्रा विश्नोई फरार हो गईथी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में इंद्रा ही मुख्य आरोपी है जिसने भवंरी द्वारा बनाई गई सीडी को हथियाने के लिए यह साजिश रची थी। इस प्रकरण में महिपाल मदेरणा और मलखान अभी भी जेल की सलाखों के पीछे है।