mahakumb

Bharat Ratna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Feb, 2024 12:02 PM

bharat ratna senior bjp leader lk advani will get bharat ratna

भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

नेशनल डेस्क: भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।''
 

बता दें कि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (LK Advani) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता डी. एच. शंकरमूर्ति ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का अनुरोध किया था। शंकरमूर्ति ने कहा था कि आप जानते हैं लाल कृष्ण आडवाणी सात दशकों से सार्वजनिक जीवन में हैं। आरएसएस, भारतीय जन संघ और भाजपा के ज़रिए मातृभूमि के लिए उनकी सेवा, त्याग, और योगदान अभूतपूर्व है। उनकी छवि स्वच्छ और ईमानदार है। उन्होंने कहा थाकि मैं हज़ारों पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से अनुरोध करता हूं कि उन्हें भारत रत्न से नवाज़ा जाए।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!