“अस्तु ददामि”…असम के सीमावर्ती गांवों में संस्कृत को मिला नया जीवन

Edited By Rahul Rana,Updated: 10 Nov, 2024 02:24 PM

bhavan katham asti  sanskrit finds new life in assam s border villages

संस्कृत भाषा हमारे देश की प्राचीन भाषा है। जिसका उपयोग ग्रंथों में सबसे ज्यादा किया गया है और आज भी इस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इस संस्कृति भाषा से जुड़ा एक किस्सा है जिसकी असम के साथ कई राज्यों में चर्चा हो रही है। बता दें कि पटियाला बस्ती के...

नेशनल डेस्क। संस्कृत भाषा हमारे देश की प्राचीन भाषा है। जिसका उपयोग ग्रंथों में सबसे ज्यादा किया गया है और आज भी इस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इस संस्कृति भाषा से जुड़ा एक किस्सा है जिसकी असम के साथ कई राज्यों में चर्चा हो रही है। 

बता दें कि पटियाला बस्ती के एक ग्रामीण अमलेंदु ने एक किलो आलू मांगते हुए कहा, “एक किलो परिमितम अलूकम ददातु”। जिसके बाद दुकानदार अकबर ने जवाब दिया: “अस्तु ददामि (ले लो)।” यह आदान-प्रदान, दैनिक जीवन का एक दृश्य, उन कई में से एक है जहाँ संस्कृत दक्षिणी असम के करीमगंज में बांग्लादेश की सीमा के पास अनिपुर बस्ती और पटियाला बस्ती में संचार का एक अभिन्न अंग बन गई है।

वहीं एक मुस्लिम बहुल जिला जहां आधिकारिक भाषा असमिया है और मूल भाषा बंगाली है। यहां 5,000 साल पुरानी भाषा केवल पाठ्यपुस्तकों में एक विषय नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में धाराप्रवाह बोली जाने वाली भाषा है। ग्रामीण एक-दूसरे को दोस्ताना “नमस्कारम” के साथ बधाई देते हैं जबकि कॉल करने वाले एक-दूसरे से पूछते हैं, “भवन कथम अस्ति (आप कैसे हैं)?” जिसका जवाब है, “सम्यक अस्मि (मैं ठीक हूं)।” पटियाला में भी पुनरुत्थान हो रहा है, जहां कम से कम 50 निवासी संस्कृत में धाराप्रवाह हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अनिपुर बस्ती के 400 निवासियों में से लगभग 300 लोग संस्कृत में सहजता से बातचीत करते हैं, प्राचीन भाषा में व्यवसाय और व्यक्तिगत कॉल भी करते हैं। वहीं स्थानीय स्कूल शिक्षक और अनिपुर निवासी सुमन कुमार नाथ को गांव की भाषाई यात्रा पर गर्व है। इस मौके पर उन्होंने कहा, “देश की सबसे पुरानी भाषा होने के नाते, संस्कृत एक बहुत ही समृद्ध भाषा है और हमारे प्राचीन ज्ञान का भंडार है।” नाथ के लिए, संस्कृत न केवल विरासत का सम्मान करने का एक तरीका है, बल्कि भाषा में निहित ज्ञान तक पहुंचने का एक साधन है। नाथ का स्कूल, जिसमें 20 मुस्लिम छात्रों सहित 200 बच्चे पढ़ते हैं, सभी छात्रों को संस्कृत में बातचीत करना सिखाता है।

बता दें कि कक्षा 1 से 10 तक हर बच्चा संस्कृत सीखता है। पुनरुद्धार लगभग नौ साल पहले शुरू हुआ, जब ग्रामीणों ने संस्कृत को दैनिक जीवन में फिर से शामिल करने के उद्देश्य से कार्यशालाओं और शैक्षिक कार्यक्रमों में भाग लिया। संस्कृत सीखने के लाभ ध्यान देने योग्य हैं, खासकर शिक्षा में। इसी मामले में पटियाला बस्ती निवासी दीपन नाथ ने कहा कि संस्कृत को अपनाने से छात्रों के प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!