सौरभ राजपूत हत्याकांड केस से जुड़ा भोजपुरी गाना ‘ड्रम में राजा’, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो...

Edited By Radhika,Updated: 09 Apr, 2025 05:41 PM

bhojpuri song drum mein raja linked to saurabh rajput murder case

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। इस केस से जुड़े कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर भोजपुरी भाषा में गाना सामने आया है। इसके बाद से लोग...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद से कई सवाल उठ रहे हैं। इस केस से जुड़े कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस संवेदनशील मुद्दे पर भोजपुरी भाषा में गाना सामने आया है। इसके बाद से लोग काफी गुस्से में हैं।   

सोशल मीडिया यूज़र ने शेयर किया वीडियो-

सोशल मीडिया यूज़र पीयूष राय ने इस गाने का एक छोटा सा वीडियो एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि हमें भोजपुरी भाषा को मिटा देना चाहिए.यह भाषा अब क्षेत्रीय सिनेमा के लिए बदनामी बन चुकी है।

<

>

नीले ड्रम को केंद्र में रखकर बनाए गए भोजपुरी गाने को लेकर लोगों के बीच में काफी आक्रोश में हैं। लोग इसे मृतक के प्रति असंवेदनशीलता और घटना के प्रति अपमानजनक बता रहे हैं। लोगों द्वारा इस पर कार्यवाही की डिमांड की जा रही है।

लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएं-

एक यूज़र ने लिखा – किसी की हत्या जैसी जघन्य वारदात का मज़ाक बनाना भी अपने आप में अपराध होना चाहिए। ऐसे कंटेंट बनाने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए। ये हिंसा को बढ़ावा देने जैसा है। दूसरे यूज़र ने लिखा- ये संवेदनशीलता की सारी हदें पार कर गया है। आखिर सरकार इस पर कोई एक्शन क्यों नहीं लेती। एक अन्य यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि- इसमें भोजपुरी भाषा को दोष देना सरासर गलत है। असली दोषी वे लोग हैं जो व्यूज और वायरल कंटेंट के नाम पर कुछ भी अश्लील और भड़काऊ बना देते हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

2/0

0.5

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 2 for 0 with 19.1 overs left

RR 4.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!