कश्मीर से आ रहे थे ट्रक में सेब, हर पेटी में मिली भुक्की,  एक गिरफ्तार

Edited By Monika Jamwal,Updated: 01 Oct, 2022 01:46 PM

bhukki recovered in samba

जिला साम्बा पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए कश्मीर से सेब लेकर आ रहे एक ट्रक से 600 किलोग्राम से अधिक भुक्की को पकडऩे में सफलता हासिल की और उसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद युफूफ...

 साम्बा (अजय) :   जिला साम्बा पुलिस ने शुक्रवार को नशा तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए कश्मीर से सेब लेकर आ रहे एक ट्रक से 600 किलोग्राम से अधिक भुक्की को पकडऩे में सफलता हासिल की और उसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद युफूफ पुत्र मोहम्मद फैजल खान निवासी अनंतनाग कश्मीर के रूप में की गई।

 

जानकारी अनुसार साम्बा पुलिस ने एस.एस.पी. डा. अभिषेक महाजन के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर दीपक जसरोटिया ने मानसर मोड़ मे नाका लगाया हुआ था और ऐसे में कश्मीर से पंजाब की तरफ आ रहे एक ट्रक को रूकने का इशारा किया तो चालक उसे ट्रक भगाने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तुंरत ट्रक चालक को पकड़ लिया

PunjabKesari

       ट्रक की तलशाी लेने के लिए सिडको चौक पर रोका तो सेब से लदे इस ट्रक में पुलिस ने 98 के करीब ऐसी सेब की पेटियां मिली, जिसमें सेब की बजाए भुक्की भरी हुई थी। पुलिस कर्मियों की एक बड़ी टीम ने कड़ी मशक्कत करके पूरे ट्रक से सेब की पेटियों की जांच की और लगभग 6 क्ंिवटल से अधिक भुक्की बरामद की और मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एस.पी. सुरिंद्र चौधरी ने कहा कि साम्बा पुलिस नशो के खिलाफ अपने अभियान को लगातार चला रहा है और उसी में यह बड़ी सफलता हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इन तस्करों की जड़ तक जाने के लिए पूरा काम करेगी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!