Edited By Lata,Updated: 07 Oct, 2019 09:56 AM
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) (प.स.): महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ‘बीबी का मकबरा’ में कुछ अज्ञात पर्यटक जोड़ों द्वारा अश्लील फोटोशूट को लेकर विवाद पैदा हो गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) (प.स.): महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ‘बीबी का मकबरा’ में कुछ अज्ञात पर्यटक जोड़ों द्वारा अश्लील फोटोशूट को लेकर विवाद पैदा हो गया है। ‘दक्कन का ताज’ कहे जाने वाले इस स्मारक के पास यह घटना 4 अक्तूबर को हुई। इस फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। यह मकबरा मुगल शहंशाह औरंगजेब ने 1660 में अपनी पहली बेगम दिलरास बानू की याद में बनवाया था।
स्थानीय इतिहासकार दुलारी कुरैशी ने कहा कि कुछ जोड़ों का यह फोटोशूट अश्लील था। ऐतिहासिक स्मारकों में ऐसे फोटोशूट की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। एक अन्य इतिहास प्रेमी और पेशे से वकील स्वप्निल जोशी का कहना है कि ऐसे फोटोशूट भारत की समृद्ध विरासत को खराब करेंगे।