Edited By Radhika,Updated: 24 Dec, 2024 02:34 PM
सोशल मीडिया पर अक्सर हमने शादी के अलग- अलग तरह के कार्ड वायरल होते देखे हैं। कुछ दिन पहले भी आधार कार्ड वाला कार्ड वायरल हुआ था। अब एक बार फिर से एक कार्ड चर्चा का विषय बना है। इस कार्ड को पढ़ने के बाद लोग शादी में जाने से डर जाएंगे, क्योंकि इस...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर हमने शादी के अलग- अलग तरह के कार्ड वायरल होते देखे हैं। कुछ दिन पहले भी आधार कार्ड वाला कार्ड वायरल हुआ था। अब एक बार फिर से एक कार्ड चर्चा का विषय बना है। इस कार्ड को पढ़ने के बाद लोग शादी में जाने से डर जाएंगे, क्योंकि इस कार्ड में काफी अजीब तरीके का इन्विटेशन दिया गया है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ कार्ड-
यह कार्ड देखने से असली कार्ड नहीं लग रहा है, सिर्फ वायरल होने के उद्देश्य से छपा कार्ड मालूम हो रहा है। बता दें कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है ये कार्ड असली है या है। इसे @vimal_official_0001 इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस कार्ड में दी डिटेल्स काफी अजीब हैं। इसमें लिखा गया एक- एक वाक्य काफी हैरानीवाला है। सबसे ऊपर लिखा है- “खतरनाक विवाह-मासूम बराती” उसके नीचे लिखा है- अमंगल गुटखा खाद्यम, धूम्रपानम्, अमंगलम्, सर्वव्यसनम्, कराये मते बीड़ी, करमघ्ये, चुरुटम, करमूले, स्थिति गुटखा प्रभाते कर दर्शनम्.
<
>
अनोखा वेडिंग कार्ड-
इस शादी के अनोखे कार्ड पर दूल्हा-दूल्हन के नाम कुछ इस तरह लिखा है- दुर्भाग्यवती- बीड़ी कुमारी उर्फ सिगरेट देवी, कुपुत्री- तंबाकू लाल जी एवं सुल्फी देवी। इसके साथ उनके घर का एड्रेस भी अलग तरीके से लिखा गया है - 420 यमलोक हाऊस, दुख नगर। दूल्हे को लेकर भी काफी इंट्रेस्टिंग लिखा गया जो किसी नार्मल कार्ड में नहीं लिखा जाता। कार्ड में दूल्हे को "कैंसर कुमार उर्फ लाइलाज बाबू" के नाम से संबोधित किया गया है और उनके पिता को "गुटखा लाल जी" और मां को "भागं देवी" के रूप में दर्शाया गया है।
जागरुकता फैलाना है इस कार्ड का मकसद-
दूल्हे का पता "गलत रास्ता, व्यसनपुर (नशा प्रदेश)" के रूप में दिया गया है। आगे लिखा है, "परिणय सूत्र आत्महत्या बंधन", और विवाह का समय भी अनिश्चित बताया गया है। विवाह स्थल को "शमशान घाट" बताया गया है। कार्ड में गांव का नाम मझौल (बिहार) है। यह इस बात को दर्शाता है कि इसे एक फन एंगल से लिखा है और इसका मकसद नशे के खिलाफ जागरुकता फैलाना है।