Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Dec, 2024 12:48 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो प्रमुख नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी की पार्षद कुसुम लता और उनके पति रमेश...
नेशनल डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो प्रमुख नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। कस्तूरबा नगर विधानसभा के कोटला मुबारकपुर वार्ड से बीजेपी की पार्षद कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
कुसुम लता और रमेश पहलवान का AAP में स्वागत
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। कुसुम लता ने इस मौके पर कहा, "मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हूं कि आज मैं आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी हूं।"
रमेश पहलवान ने कहा, "आज मेरी घर वापसी हो रही है। मैं समझता हूं कि अब मैं सही जगह आ गया हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "दिल्ली की दिल की धड़कन अरविंद केजरीवाल हैं।"
BJP को बड़ा नुकसान
कुसुम लता और रमेश पहलवान का आम आदमी पार्टी में शामिल होना दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। इन नेताओं का पार्टी छोड़ना और AAP का हिस्सा बनना बीजेपी के लिए चिंता का विषय है।