Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 05:38 PM
हिमाचल प्रदेश में मौजूद शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में VIP दर्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ है। इस नए सिस्टम पर तकरीबन 2 महीने से मंदिर न्यास की ओर से काम किया जा रहा है। इसे मकर संक्राति के दिन लागू किया है।
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में मौजूद शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में VIP दर्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव हुआ है। इस नए सिस्टम पर तकरीबन 2 महीने से मंदिर न्यास की ओर से काम किया जा रहा है। इसे मकर संक्राति के दिन लागू किया है। पहले माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 1100 रुपये की पर्ची लेनी होती थी, जिससे पांच लोग एक साथ दर्शन कर सकते थे।
ये होंगे नए रेट्स-
अब हर श्रद्धालु को वीआईपी दर्शन के लिए 300 रुपये चुकाने होंगे। यदि मंदिर में ज्यादा भीड़ हो, तो सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 500 रुपये की पर्ची लेनी पड़ेगी।
पहले लिए जाते थे इतने पैसे-
एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि पहले मंदिर में सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपये लिये जाते थे, लेकिन श्रद्धालुओं के फीडबैक के बाद अब यह शुल्क 300 रुपये प्रति श्रद्धालु किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दिन में केवल 500 वीआईपी पास जारी किए जाएंगे, ताकि पंक्ति व्यवस्था पर असर न पड़े।
वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास ने बाबा श्री माई दास सदन में एक वेटिंग हॉल की व्यवस्था की है, जहां वे बैठ सकते हैं। इसके बाद उन्हें इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और फिर लिफ्ट के जरिए दर्शन कराए जाएंगे। एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि भविष्य में भी श्रद्धालुओं के फीडबैक के आधार पर व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे।