Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jan, 2025 05:20 PM
धनबाद की गोविंदपुर सब्जी मंडी में इस ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम बहुत घट गए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिल रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मौसम में बदलाव और स्थानीय किसानों द्वारा अधिक उत्पादन होने की वजह से सब्जियों के दाम आधे हो...
नेशनल डेस्क : धनबाद की गोविंदपुर सब्जी मंडी में इस ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम बहुत घट गए हैं, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिल रही है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मौसम में बदलाव और स्थानीय किसानों द्वारा अधिक उत्पादन होने की वजह से सब्जियों के दाम आधे हो गए हैं, और कई सब्जियां तो आधे से भी कम दामों में बिक रही हैं।
मंडी में सब्जी बेच रहे नारायण मंडल ने बताया कि धनिया, जो पहले ₹40 प्रति किलोग्राम बिकता था, अब ₹20 में मिल रहा है। इसी तरह, टमाटर का दाम ₹20 से घटकर ₹10 प्रति किलोग्राम हो गया है। मूली, जो पहले ₹20 प्रति किलोग्राम बिकती थी, अब सिर्फ ₹8 में मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले अच्छी कमाई होती थी, लेकिन अब मुश्किल से पेट भरने लायक आमदनी हो रही है, जिससे सब्जी बेचने वालों को परेशानी हो रही है।
मंडी में एक और विक्रेता, नरेश कुमार ने बताया कि पत्ता गोभी का दाम ₹40 से घटकर ₹15 प्रति किलोग्राम हो गया है। बैंगन, जो पहले ₹70-80 प्रति किलोग्राम बिकता था, अब ₹40-50 के बीच मिल रहा है।सब्जियों के दामों में आई इस गिरावट से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बहुत राहत मिली है, लेकिन किसानों और विक्रेताओं को इससे नुकसान हो रहा है। नरेश कुमार के अनुसार, सब्जियों के दाम घटने का मुख्य कारण मौसम का बदलाव और अधिक उत्पादन है। इस गिरावट से जहां ग्राहकों को सस्ती सब्जियां मिल रही हैं, वहीं विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान हो रहा है।