Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Mar, 2025 02:45 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार की झूठी शान के लिए एक बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी। 23 वर्षीय नेहा को उसके पिता और भाई ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार की झूठी शान के लिए एक बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी। 23 वर्षीय नेहा को उसके पिता और भाई ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने अपनी पसंद से शादी कर ली थी। नेहा और सूरज पिछले छह साल से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों की मुलाकात 10वीं कक्षा में हुई थी और समय के साथ उनका रिश्ता गहरा होता चला गया। सूरज पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर था, वह उसी के साथ रहती व सोती थी। लेकिन नेहा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। उसने समाज की बंदिशों को नजरअंदाज कर अपने प्रेम को प्राथमिकता दी और 11 मार्च को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
पिता और भाई ने बनाया खौफनाक प्लान
नेहा की शादी की खबर जब उसके परिवार तक पहुंची तो पिता भानु और भाई हिमांशु इस रिश्ते से नाराज हो गए। उन्हें अपनी झूठी शान और जातिगत भेदभाव इतना ज्यादा था कि उन्होंने अपनी ही बेटी के खिलाफ साजिश रच डाली। शादी के बाद नेहा और सूरज गाजियाबाद के रजिस्ट्रार ऑफिस में अपनी शादी का पंजीकरण कराने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पिता और भाई ने उसकी हत्या कर दी और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली। लेकिन पुलिस की तत्परता से वे ज्यादा समय तक अपने अपराध को छिपा नहीं सके।
तीन घंटे में पकड़े गए आरोपी
सेंट्रल नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना के तीन घंटे के भीतर ही बिसरख पुलिस ने नेहा के पिता भानु और भाई हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बिसरख पुलिस थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पिता और भाई ने कबूल किया कि उन्हें यह शादी स्वीकार नहीं थी। उन्हें इस बात से ऐतराज था कि नेहा ने दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली और वह भी एक टैक्सी ड्राइवर से। इसी संकीर्ण सोच के चलते उन्होंने यह जघन्य अपराध कर डाला।