Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 06:49 AM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस की क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की अदालत में दाखिल कर दी है और इसे बंद करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में किसी...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस की क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की अदालत में दाखिल कर दी है और इसे बंद करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में किसी भी साजिश का कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
कैसे हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत?
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन उनके परिवार और फैंस ने हत्या की आशंका जताई।
सीबीआई ने क्यों सौंपी क्लोजर रिपोर्ट?
सीबीआई ने अपनी लंबी जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि सुशांत की मौत में किसी साजिश के प्रमाण नहीं मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार:
* एम्स की फॉरेंसिक टीम ने भी यह स्पष्ट किया कि सुशांत को जहर नहीं दिया गया और ना ही उनकी हत्या की गई।
* सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि किसी ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया था।
* तमाम गवाहों और संदिग्धों से पूछताछ की गई लेकिन कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आया।
उनके पैसे के दुरुपयोग का आरोप शामिल था। हालांकि, सीबीआई की जांच में रिया और उनके परिवार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें क्लीन चिट दे दी गई।
क्या कर सकता है सुशांत का परिवार?
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब सुशांत का परिवार मुंबई कोर्ट में ‘प्रोटेस्ट पिटिशन’ दाखिल कर सकता है। अगर अदालत को जांच में कोई कमी लगती है, तो वह सीबीआई को दोबारा जांच के आदेश दे सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इस मामले में काफी समय तक सवालों के घेरे में रहीं। सुशांत के परिवार ने उन पर गंभीर आरोप लगाए, जिनमें सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और
पटना पुलिस से CBI ने अपने हाथ में ली थी जांच
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बेटे की मौत के लिए रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को जिम्मेदार ठहराया था। बिहार सरकार की सिफारिश पर यह केस सीबीआई को सौंपा गया था।