Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Oct, 2023 08:05 AM
![big news film world 35 year old actress suicide ranjusha menon](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_07_58_225982314vr65-ll.jpg)
फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। 35 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है। एक्ट्रेस का शव उनके ही घर में फांसी से लटका हुआ पाया गया। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। लेकिन इस खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। एक्ट्रेस के फैंस...
नेशनल डेस्क: फिल्म जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। 35 साल की एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है। एक्ट्रेस का शव उनके ही घर में फांसी से लटका हुआ पाया गया। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। लेकिन इस खबर से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। एक्ट्रेस के फैंस और करीबी भी बेहद सदमें में है।
दरअसल, साउथ एक्ट्रेस रंजुषा मेनन ने आत्महत्या कर ली है। रंजुषा मेनन 35 साल की थीं, एक्ट्रेस की मौत कल 30 अक्टूबर की सुबह को हुई थी, लेकिन इसकी जानकरी अब सामने आई है। रंजुषा का शव तिरुवनंतपुरम के श्रीकार्याट स्थित उनके घर में लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां पुलिस आगे की जांच में लगी हुई है।
बता दें कि एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने पति और बच्चों के साथ श्रीकार्याट में किराए के घर पर रह रही थीं। इतना ही नहीं मौत से पहले रंजुषा ने इंस्टाग्राम पर एक फनी रील पोस्ट की थी। रंजुषा ने 29 अक्टूबर को भी एक रील शेयर किया था और अगले दिन उनका शव घर पर लटका हुआ मिला। वहीं अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक दिन में ऐसा क्या हुआ कि रंजुषा ने आत्महत्या कर ली। रंजुषा ने सिटी ऑफ गॉड, मेरिकुंडारु कुंजद जैसी कई फिल्मों और कई टेलीविजन शो में काम किया है। आखिरी बार वो Aanandaragam में नजर आई थीं।