Edited By Radhika,Updated: 07 Jan, 2025 02:13 PM
अगर आप एक Android फोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जल्द ही Android फोन्स में iPhone जैसा फीचर मिलने वाला है। यह MagSafe वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। सैमसंग और गूगल के फोन्स में Qi2 चार्जिंग सुविधा मिलेगी।
गैजेट डेस्क: अगर आप एक Android फोन यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जल्द ही Android फोन्स में iPhone जैसा फीचर मिलने वाला है। यह MagSafe वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है। सैमसंग और गूगल के फोन्स में Qi2 चार्जिंग सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने से एंड्रॉयड फोन यूजर्स का काफी लंबे समय का इंतज़ार खत्म हो जाएगा।
बता दें कि Qi2 को Qi के साथ रिप्लेस किया गया है। इस रिप्लेसमेंट के साथ अब यह पहले से तेज और एफिशिएंट चार्जिंग की सुविधा देगा। इस टेक्नोलॉजी में मैग्नेटिक रिंग को चार्जर के साथ अलाइन करना पड़ता है। साल 2023 से ऐपल इस सुविधा का प्रयोग कर रहा है। इसके बाद अब गूगल और सैमसंग भी इसका प्रयोग करेंगे।
सैमसंग ने कहा कि उसके गैलेक्सी फोन साल की दूसरी छमाही से Qi2 को सपोर्ट करना शुरू कर देंगे। गैलेक्सी S25 सीरीज भी स्पेशल केस के जरिये इसे सपोर्ट कर सकती है। गूगल का कहना है कि वह इस टेक्नोलाजी को ज़्यादा बेहतरीन बनाने पर काम कर रही है। अगर कंपनी इस काम में सफलता हासिल करती है तो किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से भी एंड्रॉयड फोन को चार्ज किया जा सकेगा।