Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Dec, 2024 02:32 PM
सिक्किम विश्वविद्यालय ने मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को हर माह एक दिन के अवकाश की अनुमति दी है।
नेशनल डेस्क: सिक्किम विश्वविद्यालय ने मासिक धर्म के दौरान छात्राओं को हर माह एक दिन के अवकाश की अनुमति दी है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। सिक्किम विश्वविद्यालय छात्र संघ (एसयूएसए) द्वारा पिछले माह एक प्रतिवेदन दिया गया था जिसके बाद सिक्किम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार लक्ष्मण शर्मा ने चार दिसंबर को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कहा, ‘‘कुलपति ने सिक्किम विश्वविद्यालय की छात्राओं/महिलाओं को परीक्षाओं को छोड़कर मासिक धर्म पर हर माह एक दिन के अवकाश की अनुमति दी है।'' इस फैसले से छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान आराम और स्वास्थ्य का ध्यान रखने में मदद मिलेगी। यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।