Edited By Rohini,Updated: 12 Jan, 2025 02:22 PM
भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए कई योजनाओं का संचालन करती है जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है राशन कार्ड योजना। इस योजना के तहत देश के कई गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं मिल सकें लेकिन अब...
नेशनल डेस्क। भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए कई योजनाओं का संचालन करती है जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है राशन कार्ड योजना। इस योजना के तहत देश के कई गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं मिल सकें लेकिन अब सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई शर्त लागू की है जिसके तहत उन्हें अपनी ई-केवाईसी (E-KYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी नहीं तो उनका राशन मिलना बंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा Railway Station, देखने में महल जैसा लगता है, रोजाना डेढ़ लाख लोग करते हैं सफर!
ई-केवाईसी का महत्व
भारत में राशन कार्ड धारक लोगों को अपनी पहचान और निवास का प्रमाण देने के लिए ई-केवाईसी करवानी जरूरी होगी। खाद्य विभाग की ओर से सभी राशन कार्ड धारकों को यह सूचना दी जा चुकी है लेकिन अब भी कई लोग हैं जिन्होंने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं करवाई तो उनका राशन मिलना बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Donald Trump के शपथ समारोह में शामिल होंगे भारत के विदेश मंत्री Jaishankar
31 मार्च तक बढ़ी डेडलाइन
पहले खाद्य विभाग ने ई-केवाईसी करवाने की डेडलाइन 31 दिसंबर रखी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जिन लोगों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी पूरी नहीं की है उन्हें 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनका राशन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा।
क्या करना होगा?
जो राशन कार्ड धारक अब तक ई-केवाईसी नहीं कर पाए हैं उन्हें नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी और अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें राशन मिल सकेगा।