mahakumb

भारत में High Speed internet का नया दौर होगा शुरू, Airtel और SpaceX की साझेदारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2025 06:03 PM

big partnership of airtel and spacex starlink high speed internet to india

भारती एयरटेल (Airtel) ने एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा लाने के लिए एक समझौता किया है। हालांकि, यह डील स्पेसएक्स को भारत में Starlink सेवाएं बेचने की मंजूरी मिलने पर निर्भर करेगी।

बिजनेस डेस्कः दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक (Starlink) की उच्च गति वाली इंटरनेट (high speed internet) सेवाएं प्रदान करने के लिए अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की उपग्रह कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ साझेदारी की है।

क्या होगा इस साझेदारी का फायदा?

एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। दोनों कंपनियां Starlink सेवाओं को भारतीय बाजार में लाने और उन्हें विभिन्न सेक्टर्स में उपयोग करने की संभावनाओं को तलाशेंगी।

  • एयरटेल अपने स्टोर्स में Starlink उपकरण बेच सकता है और व्यावसायिक सेवाओं (B2B) के लिए Starlink की पेशकश कर सकता है।
  • ग्रामीण स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं पहुंचाने में Starlink का उपयोग किया जाएगा।
  • एयरटेल और SpaceX साथ मिलकर Starlink को एयरटेल की मौजूदा नेटवर्क सेवाओं में कैसे जोड़ा जा सकता है, इस पर भी काम करेंगे।

एयरटेल पहले से Eutelsat OneWeb के साथ काम कर रहा

Airtel पहले से ही Eutelsat OneWeb के जरिए सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देता है। अब Starlink के जुड़ने से एयरटेल उन इलाकों में भी इंटरनेट पहुंचा सकेगा जहां मौजूदा नेटवर्क नहीं पहुंच पाते। इससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों और बिजनेस के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध हो सकेगा।

Airtel और SpaceX के अधिकारी क्या बोले?

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा, "SpaceX के साथ मिलकर भारत में Airtel ग्राहकों के लिए Starlink सेवाएं लाना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी भारत के सबसे दूर-दराज इलाकों तक विश्व स्तरीय हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। Starlink के जरिए हम अपने ग्राहकों को भरोसेमंद और किफायती इंटरनेट सेवा प्रदान कर पाएंगे।"

SpaceX की प्रेसिडेंट ग्विन शॉटवेल (Gwynne Shotwell) ने कहा, "हम Airtel के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। Starlink भारतीय लोगों, व्यवसायों और समुदायों को जोड़कर एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। हमें यह देखना अच्छा लगता है कि जब लोग Starlink के जरिए कनेक्ट होते हैं, तो वे कितने अद्भुत और प्रेरणादायक काम कर सकते हैं।"
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!