Edited By Radhika,Updated: 01 Feb, 2025 05:16 PM
BSNL अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाली है। कंपनी अब एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जिससे एक बार रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिन के बाद रिचार्ज करना होगा। यानी कि 1 साल तक आप रिचार्ज के झँझट से टेंशन फ्री होंगे। बता दें कि पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री में BSNL...
नेशनल डेस्क: BSNL अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने वाली है। कंपनी अब एक ऐसा प्लान लेकर आई है, जिससे एक बार रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिन के बाद रिचार्ज करना होगा। यानी कि 1 साल तक आप रिचार्ज के झँझट से टेंशन फ्री होंगे। बता दें कि पूरी टेलीकॉम इंडस्ट्री में BSNL एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो बाकी कंपनियों के मुकाबले ज़्यादा वैलिडिटी वाले प्लान पेश करती है और इनकी कीमत भी कम होती है। इसी के चलते BSNL ने कुछ महीने में ही BSNL ने करीब 50 लाख नए ग्राहक अपने जोड़ लिए हैं।
कंपनी ने अपनी लिस्ट में एक ऐसा प्लान जोड़ा है, जिसे एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको सीधा अगले रिचार्ज करवाना होगा। यानी कि अगर आप मार्च 2025 में रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इसके बाद सीधा मार्च 2026 में अगला रिचार्ज करवाना होगा।
हम जो BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं, वह सिर्फ 1999 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के फायदे आपको जरूर खुश करेंगे। इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे 12 महीने तक आपको रिचार्ज का झंझट नहीं होगा। इसके अलावा, इस प्लान में आपको सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।