Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2025 12:54 PM
केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास और वरिष्ठ नागरिकों को राहत देते हुए टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया है। अब मिडिल क्लास को 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। लोकसभा में अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने वरिष्ठ नागरिकों के टैक्स छूट की सीमा को 50...
बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का आम बजट पेश किया। इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देते हुए उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स हटाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, बुजुर्गों को भी राहत दी गई है। अब सीनियर सिटिजंस को 1 लाख रुपये तक टैक्स डिडक्शन मिलेगा, जो पहले 50,000 रुपये था।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की सीमा में भी बदलाव किए जाएंगे ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। सीनियर सिटिजंस के लिए टीडीएस में छूट की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की जाएगी। वहीं, किराए से होने वाली आय पर टीडीएस में छूट की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी जाएगी। हालांकि, नॉन-पैन से जुड़े मामलों में हाई टीडीएस के प्रावधान लागू किए जाएंगे। इसके अलावा, अपडेटेड रिटर्न दाखिल करने की सीमा को अब 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया जाएगा।